श्यामपुरा में नहर के पास मिली अज्ञात व्यक्ति का शव, मर्ग कायम

भिण्ड, 16 जून। जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुरा में गत दो दिन पूर्व मिले अज्ञात शव के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की शिनाख्ती शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम श्यामपुरा के कोटवार पानसिंह जाटव उम्र 38 साल ने गत शनिवार को पुलिस को सूचना दी कि गांव में पंचम सिंह के खेत के पास नहर पर अज्ञात युवक का शव पडा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को पीएम के लिए भेजकर उसकी शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं।