घर की बिजली की लाईन सुधार रहे युवक की करंट लगने से हुई मौत

भिण्ड, 16 जून। जिले के अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रमटा में घर की बिजली लाइन सुधारते समय एक युवक को करंट लग गया। झुलसी हालत में परिजन आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घनश्याम पुत्र जैकम सिंह भदौरिया उम्र 32 साल निवासी रमटा सोमवार को अपने घर में खराब बिजली की लाइन को ठीक कर रहा था। जैसे ही उन्होंने तार को छुआ, तभी अचानक करंट लग गया। करंट लगते ही वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पडे। परिजन तुरंत गंभीर हालत में उसे लेकर जिला अस्पताल भिण्ड पहुंचे। यहां ट्रामा सेंटर में डॉक्टर ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, घनश्याम मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत से गांव में भी शोक व्याप्त है। सूचना मिलने पर अटेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर लिया। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा। साथ ही हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।