– सिख समाज ने किया थाने का घेराव
भिण्ड, 16 अगस्त। जिले के गोहद में गुरुवार को लंदन से आए एनआरआई दंपती और उनके परिवार पर रास्ते में हमला कर दिया गया। बदमाशों ने डंडों से चलती कार पर हमला कर दिया, जिसमें बेटे रोहनप्रीत सिंह के चेहरे और बेटी रवनीत कौर के हाथ में चोट आई। कार के साइड ग्लास और खिडकी भी टूट गई। घटना गोहद के स्टेशन रोड और फतेहपुर गांव के बीच हुई, जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
सिख समाज के लोगों ने गोहद चौराहा थाने पर पदस्थ आरक्षक पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया। सिख समाज के लोग सिपाही पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अडे रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए भिण्ड एसपी डॉ. असित यादव ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाने से हटाकर लाइन अटैच कर दिया। इस मामले की शिकायत इंडियन एम्बेसी में भी की गई है। वहीं शनिवार दोपहर ग्रामीणों ने एनआरआई दंपति को न्याय दिलाने की मांग को लेकर थाना घेराव किया। एक दर्जन से अधिक ग्रामों के दो सौ से ज्यादा लोग रैली के रूप में स्टेशन रोड से होते हुए गोहद चौराहा थाने पहुंचे। यहां सिख समाज के लोगों ने वाहे गुरु का जाप कर जमीन पर बैठकर न्याय की मांग की।
लंदन में रहने वाले एनआरआई दंपति डॉ. विक्रमजीत सिंह, उनकी पत्नी राजवीर कौर, बेटी रवनीत कौर और पुत्र रोहनप्रीत सिंह गोहद के पास फतेहपुर गांव अपनी ससुराल जा रहे थे। विक्रमजीत मूलत: अशोकनगर के रहने वाले हैं और लंदन में रहते हैं। वे ढाई साल बाद अपनी ससुराल आए थे। गोहद कस्बे के स्टेशन रोड पर कार को साइड में पार्क कर परिवार के लोग फल खरीद रहे थे। इसी बीच सिविल ड्रेस में गोहद चौराहा थाने पर पदस्थ आरक्षक कुलदीप कुशवाहा वहां आया और किसी बात पर दंपती से बहस करने लगा। इसी दौरान आरक्षक ने कार का वीडियो बनाया, जिसका परिवार ने विरोध किया तो आरक्षक भडक गया। इसके बाद परिवार कार से ससुराल की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में कुछ बदमाश डंडे लेकर एक ढाबे के पास रोड पर खडे थे। उन्होंने पहले कार रोकने की कोशिश की। कार नहीं रुकने पर हमलावरों ने चलती कार पर हमला कर दिया, जिससे रोहनप्रीत के चेहरे पर चोट आई और बेटी रवनीत के हाथ में भी चोट लगी। कार के साइड ग्लास व विंडो भी टूट गए।