भिण्ड, 16 जून। जिले के दबोह क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बनाने और तस्करी की जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने कुंअरपुरा गांव स्थित कंजर डेरा पर छापेमारी की। तस्करों ने शराब से भरे ड्रम जमीन में गड्ढे खोदकर छिपा रखे थे। कार्रवाई के दौरान टीम ने गड्ढों से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की। मौके से दो संदिग्ध महिलाओं को पकडा गया, वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
सोमवार को मिली सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने पहले से रणनीति तैयार की और टीम ने कार्रवाई करते हुए जंगली इलाके में खुदाई करवाई, जहां से प्लास्टिक के दो ड्रम बरामद हुए। इनमें करीब 30 लीटर से अधिक कच्ची शराब भरी हुई थी। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 31 हजार रुपए आंकी गई है। कार्रवाई में लहार वृत प्रभारी कृष्णकांत शर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार प्रजापति, अजीत यादव और आबकारी आरक्षकों सहित टीम के अन्य सदस्य हरिओम शर्मा, सिरोमन सिंह, अवधेश सिंह भदौरिया, उपेन्द्र चौहान, बृजेश कुमार, धर्मेन्द्र भदौरिया, राहुल भदौरिया और जनक अर्गल शामिल रहे।