केंटर की टक्कर से बाईक सवार घायल, मामला दर्ज

भिण्ड, 16 जून। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत टोल टैक्स के आगे भिण्ड-भाण्डेर रोड दबोह पर केंटर ने बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट अज्ञात केंटर चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रवी पुत्र भगवान दास बेशकर उम्र 25 साल निवासी दलपत पुरा, थाना पण्डोखर, जिला दतिया ने पुलिस को बताया कि गत 11 जून को वह अपनी चएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.यू. 2746 पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी टोल टैक्स के आगे भिण्ड-भाण्डेर रोड दबोह पर सामने से आ रहे आयशर केंटर क्र. आर.जे.11 जी.डी.1612 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी। जिससे फरियादी गंभीर रूप से घायल हो गया।