गांजा फूंकते हुए युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

भिण्ड, 16 जून। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में चंबल कॉलोन स्थित टीनशैड भिण्ड में गांजे का नशा करते हुए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 8, 27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि चंबल कॉलोन स्थित टीनशैड भिण्ड में एक व्यक्ति गांजा पी रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकडकर उसके कब्जे से मिट्टी की एक चिलम जिसमें एक सूत्ती कपडा व गांजा अधजला कीमत 230, शेखर बीडी का बिण्डल, माचिस जब्त की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शैलेन्द्र यादव उम्र 27 साल निवासी कुशवाह कॉलोनी इटावा रोड वार्ड क्र.36 भिण्ड बताया है।