अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 16 जून। जिले की गोरमी एवं आलमपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 25 हजार से अधिक की अवैध शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज रक लिया है।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना पुलिस को रविवार की रात्रि में सूचना मिली कि ग्रा अकलौनी में प्रतापपुरा रोड पर माता के मन्दिर के पास सडक किनारे खेत में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और उसके कब्जे से 6 पेटी देशी प्लेन मदिरा कीमत 24 हजार रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अवधेश सिंह पुत्र रनसिंह भदौरिया उम्र 50 साल निवासी ग्राम अकलौनी बताया है। इसी प्रकार आलमपुर थाना पुलिस ने शासकीय अस्पताल के पास बिडरा की पुलिया के पास आलमपुर से आरोपी बजीर मंसूरी पुत्र फदोले मंसूरी उम्र 40 साल निवासी सालोन बी थाना पण्डोखर जिला दतिया, हाल- बस स्टेण्ड के पास आलमपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1520 रुपए की बरामद की है।