दिगम्बर जैन महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह 15 को

-शहर के व्यापार मण्डल धर्मशाला में होगा कार्यक्रम

भिण्ड, 14 जून। भारत वर्षीय दिगंबर जैन धर्म संरक्षिणी महासभा भिण्ड के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 15 जून रविवार को शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक शहर के इटावा रोड स्थित व्यापार मण्डल धर्मशाला में किया जाएगा।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक मुन्ना जैन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जैन समाज के 10वीं एवं 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं एवं अन्य क्षेत्रों में विशष प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम गोहद-अटेर पराग जैन, अति विशिष्ट अतिथि सीएमओ भिण्ड यशवंत वर्मा एवं भूपेन्द्र जैन राष्ट्रीय संगठन मंत्री सीएआईटी होंगे। अध्यक्षता भारत वर्षीय दिगंबर जैन धर्म संरक्षिणी महासभा के अध्यक्ष संजीव जैन करेंगें। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव शर्मा संकुल प्राचार्य शा. उमावि जवासा, अल्पना जैन अध्यक्ष महिला महासभा एवं सूरज बंसल प्रबंधक पंजाब सिंध बैंक मौजूद रहेंगे। मंच उदघाटन मनीष जैन तेल वाले एवं चित्र अनावरण राजीव जैन करेंगे।