भिण्ड, 26 मई। नौतपा के पहली ही रात जिले के कई इलाकों में बारिश होने से नौतपा की गर्मी हल्की हो गई। नौतपा में तापमान में गिरावट आने से लोगों ने राहत की सांस ली।
रविवार से शुरू हुए नौतपा को लेकर जहां आसमान से आग बरसने की उम्मीद थी, वहीं मौसम ने करवट लेकर लोगों को राहत दे दी। सोमवार सुबह से आसमान में बादलों ने डेरा डाला। दोपहर तक जिले के कई इलाकों में रिमझिम बारिश शुरू हो गई। फूफ, मेहगांव, ऊमरी, रौन, मछण्ड, लहार और दबोह क्षेत्र में कहीं तेज तो कहीं बौछारों का सिलसिला चलता रहा। शनिवार की शाम से ही मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया था। रविवार को दिनभर धूप-छांव का खेल चलता रहा। उत्तर भारत में हो रही बारिश का असर भिण्ड में भी दिखा। लू और तपिश से राहत मिली। रविवार को अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज हुई थी। वहीं सोमवार को भी दिन के तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भिण्ड का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवाएं 10 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से चलीं और आद्रता का स्तर 54 फीसदी बना रहा। मेहगांव, गोहद, गोरमी और अटेर में भी बादलों की आवाजाही रही। लोगों को नौतपा में इस तरह राहत मिलना फिलहाल सुकून भरा है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घण्टे में मौसम फिर बदलेगा और तापमान में तेजी देखने को मिल सकती है।