निगम ने अनेक सडकों पर कराई पेच रिपेयरिंग

ग्वालियर, 23 अप्रैल। नगर निगम ग्वालियर द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए अभियान चलाकर शहर की विभिन्न सडकों पर पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है।
सहायक यंत्री अमित गुप्ता ने बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार निगम के अमले द्वारा निरंतर सुगम यातायात एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न सडकों पर पेच रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है। जिसके तहत हरी निर्मल टॉकीज के सामने गली में, किताब घर के बगल वाली रोड, महलगांव राजीव आवास योजना की गली, सारंगपुर गांव, तोमर टेंट हाउस पटरी रोड यूनिपेच, हेमा कॉन्वेंट स्कूल के पास गली में, आर्मी की बजरिया, जेसी मिल के पास सहित अनेक स्थानों पर पेच रिपेयरिंग कर यातायात को सुगम बनाया गया।