ग्वालियर में छात्रांओं के लिए बना सीएम राईज विद्यालय का भी उद्घाटन करें : डॉ. देवेन्द्र शर्मा

ग्वालियर 07 अप्रैल:- शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव को ट्वीट कर आग्रह किया है कि ग्वालियर में छात्राओं के लिए निर्मित ‘सीएम राइज विद्यालय’ अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। ग्वालियर की छात्राओं के लिए एक बडी सौगात के रूप में तैयार हुआ सीएम राइज विद्यालय अब उद्घाटन की प्रतीक्षा कर रहा है। छात्राओं की शिक्षा और उज्जवल भविष्य को देखते हुए मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि वे इस विद्यालय का शीघ्र उद्घाटन करें। छात्राओं के उज्जवल भविष्य और शिक्षा की गुणवत्ता को देखते हुए यह अत्यंत आवश्यक है कि इस विद्यालय का संचालन जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि सीएम राइज विद्यालय छात्राओं के सर्वांगीण विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका संचालन शीघ्र प्रारंभ होना चाहिए ताकि छात्राएं इसका लाभ उठा सकें। शहर जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यमंत्री से निवेदन करती है कि आप आठ अप्रैल को विवेकानंद नीडम आरओबी का उद्घाटन करने के लिए ग्वालियर आ रहे हैं, अपने कार्यक्रम में इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान का उद्घाटन का कार्यक्रम भी जोडें। मप्र सरकार को बालिकाओं की शिक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और इस तरह के विद्यालयों के संचालन में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए।