हमें हर हाल में जल की बचत करना है : चतुर्वेदी

-जल संग्रहण पर जन अभियान परिषद की संगोष्ठी आयोजित

मिहोना, 30 मार्च। मप्र जन अभियान परिषद के तत्वाधान में ब्लॉक रौन में जल संग्रहण विषय को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम शासकीय गांधी महाविद्यालय बालाजी में संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक समन्वय सुनील चतुर्वेदी ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार हरीबाबू निराला तथा विशेष अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष विकास बोहरे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार पवन शुक्ला ने किया।
ब्लॉक समन्वयक भैया सुनील चतुर्वेदी ने कहा कि हमें हर हाल में जल की बचत करनी है, जल की बर्बादी को रोकना हम सभी का परम कर्तव्य है। संगोष्ठी उपरांत जल संग्रहण विषय को लेकर निबंध प्रतियोगिता का कार्यगिम रखा गया, जिसमें कई छात्र एवं छात्राओं ने भाग निया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर पुरस्कृत किया गया। अंत में उपस्थित सभी लोगों ने जल संग्रहण करने की एवं जल की बचत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अनिल, निशा राजावत, प्रमोद तिवारी, आशीष त्यागी, गौरव पचौरी, कुंवर सिंह, आशीष, अतुल सोनी, प्रवीण ओझा, सत्येंद्र सिंह चौहान, रोशनी, नेहा सोनी, दीक्षा राठौड, रेनू, मुस्कान, साक्षी, साधना ओझा, प्रतिभा त्यागी, संजना, सुशील गुप्ता, प्रिया देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।