-डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित, पत्रकारों का किया सम्मान
भिण्ड, 30 मार्च। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा भिंड द्वारा शहर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्र पर्व पर गीता स्वाध्याय पाठ, पुष्पांजलि, पत्रकार सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संत श्रीश्री 1008 महंत सुभेंन्द्र नारायण पुरी पत्ती वाले महाराज एवं पत्रकार देवश्री माली, एडवोकेट आनंद बरुआ द्वारा भारत माता, मां सरस्वती एवं स्व. डॉ. श्याम बिहारी शर्मा के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान डॉ. विनोद सक्सेना संरक्षक भारत विकास परिषद, कमलेश सेंथिया शाखा अध्यक्ष भारत विकास परिषद, श्रीमती विद्यावती शर्मा मंचासीन रहीं। कार्यक्रम का संचालन राजमणि शर्मा एवं गणेश भारद्वाज ने एवं आभार विजय प्रकाश शर्मा ने किया। भगवान श्रीकृष्ण के पूजन के साथ ही गीता स्वाध्याय पत्रक का वाचन एवं गीता श्लोक के साथ कार्यक्रम, आरती के साथ प्रारंभ किया गया। विष्णु शर्मा द्वारा गीता स्वाध्याय के बारे में बताया गया। इस दौरान गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संत शिरोमणि श्रीश्री 1008 महंत सुभेंन्द्र नारायण पुरी पत्ती वाले महाराज ने सभी लोगों को आशीर्वाद वचन देते हुए सेवा भाव के साथ कार्य करने के लिए कहाए सेवा में ही भगवान की असीम कृपा है। मुख्य अतिथि देवश्री माली ने कहा ने कहा कि डॉ. शर्मा ऐसे व्यक्ति थे, जिन्हें पग-पग पर याद करने वाले अनेक लोग हैं। जब भी सेवा का भाव आता हैए उनको स्मरण किया जाता है। उनसे आज हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है। आज के दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाए, जब हम प्रेरणा लेंगे तो आगे बढ़ेंगे और उनके जैसे बन सकेंगे।
आनंद बरुआ ने कहा कि उन्होंने अपने प्रतिभा से समाज सेवा के क्षेत्र में पहचान स्थापित की है, आज उनके विचारों को लेकर हम लोग चल रहे हैं। यही उनके लिए सबसे बडी श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर डॉ. सक्सेना ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में डॉ. श्याम बिहारी शर्मा का बडा योगदान रहा है, वह वास्तव में सराहनीय है। शाखा अध्यक्ष कमलेश सेंथिया ने स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूप रेखा रखी। प्रारंभ में डॉ. एसबी शर्मा के व्यक्तित्व कृतित्व एवं जीवन वृत्त पर भानु श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, डॉ. डीके जैन, रामानंद शर्मा, इकबाल अली, मिजाजी लाल, हरेन्द्र शर्मा, श्रवण पाठक द्वारा विचार रखे गए। इस दौरान डॉ. एसबी शर्मा की स्मृति में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे पत्रकारों को सम्मानित किया गया।