सोनू पहलवान ने दंदरौआ मंदिर पर चढाया नाल

भिण्ड, 29 मार्च। अभयपुरा निवासी सोनू पहलवान ने 131 किलो वजनी नाल दंदरौआ धाम हनुमानजी मंदिर पर पूजन का श्री हनुमान जी के चरणों में समर्पित किया।
खेरा दुल्हागन निवासी चिंटू पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनू पहलवान उत्तर प्रदेश आगरा जिला के अभयपुरा निवासी हैं। सोनू पहलवान ने 131 किलो वजनी नाल दंदरौआ धाम मंदिर के लिए समर्पित किया है यहां होने वाले दंगल में दूर दराज से आने वाले पहलवान नाल उठायें, सोनू पहलवान ने बताया कि अभी तक इतना वजनी नाल उठाने वाले कुछ ही केशरी पहलवान हैं जो इतने वजनी नाल को अपने हाथों से उठा सके।