कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन संपन्न

-प्रशिक्षण लेने वालों को प्रमाण पत्र किए वितरित

भिण्ड, 29 मार्च। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए प्रभारी निदेशक संजय राजौरिया ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षाविद व मानसमर्मज्ञ डॉ. देवेन्द्र चौहान मौजूद रहे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी संतोष दुबे द्वारा किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और आयोजित दीक्षांत समारोह के महत्व की जानकारी दी। संस्थान के प्रभारी निदेशक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। तत्पश्चात् प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। राजौरिया ने अपने संबोधन में कौशल दीक्षांत का महत्व बताते हुए कहा कि आपकी कौशल की दीक्षा पूरी हुई और अब आप कौशल कार्य करने के लिए पूर्ण निपुण है। इस दौरान उन्होंने उज्जवल उन्नत जीवन की कामना के साथ बधाई दीं। कार्यक्रम में लिपिक अजय सिंह कुशवाह द्वारा आभार प्रकट किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी संतोश कुमार दुबे, अमित सिंह भदौरिया, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, संतोश सिंह गुर्जर, लिपिक अजय सिह कुशवाह, लेखपाल हेमन्त शर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार शर्मा, ओमप्रकाश, रामबीर, जयप्रकाश, मिथलेश सोनी, अनीता श्रीवास्वतव, अख्तरी बेगम आदि उपस्थित रहे।