लहार विधायक ने किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण

भिण्ड 24 मार्च:- सिविल अस्पताल लहार का सोमवार को लहार विधायक अमरीश शर्मा गुड्डू ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने सभी वार्डों में भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखीं और वार्ड में साफ सफाई रखने की निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आने वाले हर मरीज को अस्पताल से ही दवा उपलब्ध कराई जाए, किसी गरीब आदमी को बाजार से दवाई न खरीदना पडे। उन्होंने बीएमओ डॉ. विजय शर्मा से कहा कि ओपीडी समय में सभी डॉक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य है ताकि मरीज इधर-उधर ना भटकें और समय पर उपचार मिलता रहे। उन्होंने मरीजों से भी मुलाकात की और उनके हाल-चाल जाने। विधायक की निरीक्षण में वार्डों में साफ सफाई व्यवस्था देखी गई डॉक्टरों ने विधायक को गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। अस्पताल निरीक्षण के बाद लहार विधायक ने रोगी कल्याण समिति की सिविल अस्पताल में बैठक ली। बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं नियमों से विस्तार से जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम विजय सिंह यादव, तहसीलदार राजकुमार नागोरिया, डॉ. विजय शर्मा एवं शैलेन्द्र पाण्डे के अलावा रोगी कल्याण समिति के सदस्य एवं अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।