ग्वालियर, 23 मार्च। ग्वालियर थाना पुलिस ने स्टेशन अपनी बेटी को लेने गई महिला के घर में घुसकर चोरी करने वाले दो लुटेरों को लूटे गए माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकडे गए आरोपियों के कब्जे से उनके हिस्से में आए चोरी के सोने-चांदी के जेवरात लगभग दो लाख 15 हजार रुपए कीमती बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया था। उक्त घटना के समय फरियादिया अपनी बेटी को लेकर स्टेशन से वापस घर आ गई थी और आरोपियों से उसका सामना हो गया था, जिसमें आरोपियों द्वारा उसकी और उसकी बेटी के साथ मारपीट की सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर भाग गऐ थे।
जानकारी के अनुसार फरियादिया नीतू पत्नी स्व. श्याम गोयल उम्र 46 वर्ष निवासी हलवाट खाना सोडा कुआ ने ग्वालियर थाने में शिकायत की थी कि वह और उसका बच्चा दोनों 18 मार्च को रात्रि लगभग एक बजे घर पर ताला डालकर अपनी बेटी को लेने रेलवे स्टेशन गए थे। लगभग 1.30 बजे के हम लोग स्टेशन से वापस ऑटो से घर आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था, मेरी पुत्री प्राची ने अदंर जाकर देखा तो तीन चोर थे जो अंदर कमरे में आलमारी का ताला तोड चुके थे, मेरी पुत्री ने चोर के हाथ से बैग छीना तो चोर ने प्राची को थप्पड एवं मुक्के मारे, मेरी बेटी ने बैग पकड कर रखा फिर चोर ने मुझे जीने से धक्का देकर गिरा दिया, मेरे बेटे कार्तिक के सर में ताले से मारा, हमने अंदर जाकर कमरे में देखा तो चोर घर से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी 50 हजार रुपए मारपीट कर चोरी का ले गए। जाते समय उनके द्वारा ऑटो वाले को भी मुक्के मारे और मारपीट की है। वह जिस मोटर साइकिल क्र. यू.पी.93 बी.ई.9614 से आए वह छोडकर भाग गए। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना ग्वालियर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र.152/25 धारा 331(6), 309(4) बीएनएस एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी सुमन गुर्जर को उक्त प्रकरण के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना ग्वालियर पुलिस की टीम को लगाने के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी ग्वालियर किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी कर धरपकड हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी हेतु आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए गए और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त घटना बहोडापुर क्षेत्र के किशनबाग में रहने वाले एक बदमाश ने अपने साथियों के साथ घटित की थी। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बहोडापुर क्षेत्र के किशनबाग में रहने वाले एक आरोपी और उसके साथी को धरदबोचा। पकडे गए दोनों आरोपियों से की गई पूछताछ में उन्होंने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर उक्त घटना कारित करना तथा चोरी किया गया माल आपस में बांट लेने बताया। चोरी किए गए माल के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी किया गया माल अपने-अपने घरों पर छिपाकर रखा होना बताया।
पुलिस टीम द्वारा पकडे गए किशनबाग बहोडापुर निवासी एक आरोपी की निशादेही पर उसके घर के अंदर कमरे में पंलग के नीचे से सोने जैसी धातू के जालीदार दो नग टाप्स कीमत करीब 45 हजार रुपए व चांदी जिसमें बिछिया आदि की कतरन पुरानी कीमत करीब 30 हजार रुपए की विधिवत जब्त की गई और आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। उसके बाद पुलिस टीम दूसरे आरोपी के घर पीएचई कॉलोनी के बगल में थाना हजीरा जिला ग्वालियर पहुंचे, जहां आरोपी की निशादेही पर उसके किराये के मकान में कमरे के अंदर पंलग के नीचे से सोने जैसी धातू का जालीदार हार कीमत एक लाख 25 हजार रुपए व एक जोडी पायल कीमत 15 हजार रुपए की जब्त कर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पकडे गए दोनों आरोपियों से शहर में हुई अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त प्रकरण में फरार तीसरे आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग, उपनिरीक्षक संजय शर्मा, आरक्षक विवेक तोमर, राहुल भदौरिया, अर्जुन सिकरवार, ब्रजकिशोर भदौरिया, रोहित कौरव, मनीष झा, अर्पण त्रिपाठी, दीपक कोरकू, राजवीर सिकरवार, धर्मपाल, मोकम रावत एवं समस्त स्टाफ थाना ग्वालियर की सराहनीय भूमिका रही।