जल के बिना जीवन शून्य है : जयप्रकाश शर्मा

भिण्ड, 22 मार्च। विश्व जल दिवस के अवसर पर जन अभियान परिषद द्वारा चयनित आदर्श गांव नीमगांव में परामर्शदाता अनिल शर्मा, एमसीएमसीडीपी छात्र मुस्कान शर्मा ने संस्कार केन्द्र पर संगोष्ठी का आयोजन किया।
इस अवसर पर परिषद के ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि हम प्रतिदिन पानी का उपयोग करते हैं, हम दैनिक व्यवहार में पानी का अपव्यय करते चले आ रहे हैं, जिससे धीरे-धीरे पानी की कमी हो रही है। आज हमें जल के बचत की आदत अपनाने की जरूरत है तभी हम जल को सुरक्षित रख पाएंगे। हम आज पानी का मन रखेंगे, तभी पानी हमारा भी मान रखेगा। पानी प्रकृति की अनुपम देन है, पानी की कमी से निपटने के लिए हमें वर्षा के जल को सहेज कर रखना होगा, पानी की समस्या हर व्यक्ति से जुडी हुई है। बच्चे एवं युवा ही वर्तमान और भविष्य की दिशा निर्धारित करेंगे। हम सबको मिलकर जल संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए, जल पंचमहाभूतों में से एक है, जल के बिना जीवन शून्य है। उपस्थित सभी लोगों को पानी का अपव्यय रोकने के लिए शपथ दिलाई गई।