आलमपुर में बंदरों का आतंक, कई लोगों को कर चुके घायल

-आतंकी बंदर कब किस व्यक्ति पर हमला कर दें कोई भरोसा नहीं

भिण्ड, 17 फरवरी। आलमपुर के नागरिक बंदरों के आतंक से भारी परेशान है। नगर में उछल कूद मचाने वाले शरारती बंदर जिस घर में धाबा बोल देते है। उस घर में कुछ न कुछ नुकसान करके ही बाहर निकलते हैं। नगर में कई लोगों के घरों में बंदर घरेलू सामान को तोडफोड कर हजारों रुपए का नुकसान कर चुके हैं। बंदरों के आतंक की बजह से नगर के लोग न तो अपने मकानों की छत पर खाद्य पदार्थों सहित कोई सामान रख पाते हैं और न ही छत पर उठ बैठ पा रहे हैं। आतंकी बंदर कब किस व्यक्ति पर हमला कर दें इसका कोई भरोसा नहीं है। आतंकी बंदर नगर के अनेक महिलाओं, पुरुष और बच्चों को काटकर घायल कर चुके हैं। तो वही कई लोग बंदरों के हमले से बचाव करने के दौरान गिरकर घायल हो चुके हैं।
नागरिकों का कहना है कि आलमपुर नगर में बंदरों का आतंक काफी लम्बे समय से है। वर्षों पहले नगर परिषद कुछ बंदरों को पकडबा चुकी है। किन्तु नगर में बंदरों की संख्या अब फिर से बढ गई है। वर्तमान समय में नगर के नागरिक के साथ साथ बाजार क्षेत्र के लोग बंदरों के आतंक से बेहद परेशान है। नगर के लोगों ने मुख्य नगर परिषद अधिकारी प्रमोद बरूआ से मांग की है कि आतंकी बंदरों को जल्द ही पकडवाया जाए, जिससे नगर के लोगों को बंदरों के आतंक से निजात मिल सके।