आमलपुर में महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात, तैयारियां शुरू

-गणेश पूजन कर विधि विधान से लिखी गई शिव पार्वती विवाह लग्न पत्रिका

भिण्ड, 11 फरवरी। आगामी 26 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर ज्ञान वर्धन सेवा समिति एवं आलमपुर नगर के भक्तों द्वारा आलमपुर में छेदी मन्दिर से बैण्डबाजे के साथ भगवान शिव जी की भव्य बारात निकाली जाएगी। जो नगर में भ्रमण के पश्चात प्राचीन हरिहरेश्वर बडी माता मन्दिर पर पहुंचेगी। जहां पर पूर्ण विधि विधान से शिव पार्वती विवाह आयोजित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम के तहत सोमवार को समिति के संरक्षक पं. रामकुमार शास्त्री, समिति के सदस्यों एवं नगर के लोगों की उपस्थिति में हरिहरेश्वर बडी माता मन्दिर पर बृजेश कुमार पाण्डेय द्वारा गणेश पूजन कर विधिवत रूप से शिव पार्वती विवाह लग्न पत्रिका (लगुन) लिखी गई। इस अवसर पर रामबाबू मोदी, रामनारायण दुवे, शंकर सोनी, धर्मेन्द्र शर्मा ठेकेदार, संदीप गुप्ता, राजकुमार परिहार, ऋषि त्रिवेदी, संजेश रजक, आदित्य दीबोलिया, मिंटू गुप्ता, महेंद्र गहलोत, मोहन सेन, बल्लू गुप्ता, मनोज त्रिवेदी सहित करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे।
शास्त्री ने बताया कि शिव पार्वती विवाह के इस अलौकिक विवाह में तेल, मण्डप, टीका, जयमाला, भोजन प्रसादी सहित अन्य सभी रस्में पूर्ण की जाएंगी, जो एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान संपन्न होती है। इसके अलावा महादेव की बारात के साथ अन्य देवी देवताओं की भव्य झांकी भी निकाली जाएगी। शिव बारात में आलमपुर सहित आसपास के गांव के सैकडों शिव भक्त शामिल होंगे। ज्ञान वर्धन सेवा समिति एवं नगर के शिव भक्तों द्वारा शिव बारात की तैयारियां शुरू कर दी गई है। महाशिवरात्रि पर अंचल का सबसे कार्यक्रम आलमपुर में होता है।