कैंसर पीडिता को किया रक्तदान

भिण्ड, 06 फरवरी। जिला चिकित्सालय में वीरेन्द्र नगर निवासी कैंसर पीडिता कमलेश देवी का हीमोग्लोबिन मात्र 4 ग्राम रह गया था। ऐसी स्थिति में उन्हें तुरंत रक्त की आवश्यकता थी। तभी नवजीवन रक्तदान समूह के माध्यम से समाजसेवी शिक्षक गगन शर्मा को जब यह ज्ञात हुआ तो उन्होंने तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव, जिला क्षय अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा, डॉ. अनिल गोयल, डॉ. उमेश शर्मा, पार्षद राहुल यादव, हसरत हयात, पिंकू शर्मा एवं राहुल भारद्वाज मौजूद रहे।
इस अवसर पर डॉ. जेएस यादव ने कहा कि भिण्ड में रक्तदान के प्रति बहुत जागरूकता बढी है, लोग स्वैच्छिक रक्तदान हेतु जिला चिकित्सालय आ रहे हैं। 15वीं बार रक्तदान कर रहे रक्तदाता गगन शर्मा ने कहा कहा कि रक्त किसी भी मशीन से नहीं बनाया जा सकता, इसकी पूर्ति व्यक्ति के रक्त से ही की जा सकती है, जिसका एकमात्र साधन स्वैच्छिक रक्तदान ही है। इसलिए आवश्यकता पडने पर व्यक्ति को रक्तदान कर मरीज को जीवनदान देने का प्रयास करना चाहिए।