रोटरी मेडीकल मिशन राहत-2 के कलेण्डर का कलेक्टर ने किया विमोचन 

-24 फरवरी को लगेगा मेघा स्वास्थ शिविर

भिण्ड, 05 फरवरी। मप्र शासन, रोटरी अंतर्राट्रीय, राजकृष्ण तन्खा फाउण्डेशन द्वारा ग्वालियर चंबल अंचल में रोटरी मेडीकल मिशन राहत-2 का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के संबंध में तहसील और ब्लॉक स्तर पर कैम्प आयोजित किए जाएंगे। ंइसके बाद 24 फरवरी को जिला चिकित्सालय भिण्ड में मेघा मेडीकल कैम्प होगा।
कलेक्टर कार्यालय भिण्ड में रोटरी रीजनल मेडीकल मिशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, आगामी प्रांतपाल प्रदीप पाराशर, भिण्ड कोर्डीनेटर गजेन्द्र सिंह कुशवाह ने रोटरी क्लब भिण्ड के साथियों के साथ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से बैठक की। जिसमें निर्णय लिया गया कि पहले तहसील और ब्लॉक स्तर पर कैम्प होंगे। तत्पश्चात मेडीकल मिशन में 24 फरवरी को बडा केम्प भिण्ड जिला चिकित्सालय पर होगा। उसमें चिन्हित मरीजों को सुपर स्पेशलिटी इलाज के लिए मुरैना भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि 26 मार्च से दो अपैल तक मुरैना में मेडीकल मिशन होगा, उसमें ऑपरेशन एवं दिल्ली से पधारे चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को इलाज मिले इसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी। बैठक में सीएमएचओ भिण्ड, डॉ. जेएस यादव एवं नोडल अधिकारी, डॉ. देवेश शर्मा, डॉ. अवधेश सोनी, आरएमओ डॉ. राजवीर सिंह कुशवाह, रोटरी क्लब भिण्ड के पूर्व अध्यक्ष अटल बिहारी टांक, अध्यक्ष रामौतार शर्मा, दधिराम त्रिपाठी, प्रो. रामानंद शर्मा एवं कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के जिला अध्यक्ष संजीव जैन, सचिव अमित जैन, संगठन मंत्री राजीव जैन एवं मीडिया प्रभारी पिंकू सहित अनेक रोटैरियन उपस्थित थे।