– कांग्रेसजन 16 फरवरी को मछण्ड थाने का करेंगे घेराव
– पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
भिण्ड, 05 फरवरी। मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भारौली तिराहा टिकासरा भिण्ड में पत्रकार वार्ता आयोजित कर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में कई भ्रष्ट थाना प्रभारी हैं, जिनके संरक्षण के चलते भिण्ड में गुण्डों और रेत, पत्थर, भू-माफिया, अवैध शराब के माफिया सहित तमाम माफियाओं की बाढ़ सी आ गई है। उन्होंने कहा कि भिण्ड जिले में आए दिन लूटपाट एवं जगह-जगह गोलियां चलने की घटनाएं घटित हो रही है।
डॉ. गोविन्द सिंह ने बताया कि लहार थाना अंतर्गत ग्राम भोनपुरा के पुष्पेंद्र सिंह दोपहर करीब तीन बजे लहार से सीकरी की ओर अपने गांव जा रहे थे, तभी पीछे से मुंह बांधे तीन लोगों ने 60 हजार रुपए लूट लिए, जब पीडित उपेन्द्र सिंह थाना लहार में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो थाने में उन्हें 2-3 घण्टे बैठाए रखा वहां के थाना प्रभारी और पुलिस वालों ने उक्त प्रेस वार्ता के समय तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।
उन्होंने कहा कि मछंड थाना प्रभारी के पुलिस कर्मी एवं प्राइवेट गुंडों द्वारा एक ट्रैक्टर का पीछा करने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मछण्ड थाना प्रभारी एवं उनके प्राइवेट गुंडे अवैध वसूली करने में लगे हुए हैं, जिसकी शिकायत गांव वालों और उन्होंने स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को की है। उन्होंने शासन-प्रशासन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मछण्ड थाना के प्रभारी के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो 16 फरवरी को कांग्रेस पार्टी मछण्ड थाने का घेराव करेगी। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी गण आमजनता की सुरक्षा की चिंता छोड भाजपा विधायकों की जी हजूरी कर प्रसन्न करने में लगे हुए हैं, जिसका ताजा उदाहरण है कि लहार एवं रावतपुरा थाना प्रभारी अपने शासकीय कार्य बंद कर लहार विधायक के साथ शासकीय पुलिस वाहन ले जाकर प्रदेश के मंत्रियों को प्राप्त प्रोटोकॉल की तरह आगे पीछे चलते हैं, उन्होंने पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना को पत्र लिखकर शिकायत की है।
डॉ. सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों पर लहार क्षेत्र में खनन माफिया से अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि उन्हें एक फरियादी ने शिकायत पत्र सौंपा है, जिसमें कहा गया है,कि खनन से जुडे वाहनो से दो-दो लाख रुपए तक की अवैध वसूली की जा रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग की है, कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और जांच समिति गठित कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करें। प्रेस वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा, शहर जिलाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा, श्याम सुंदर सिंह जादौन, देवेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला संगठन मंत्री इरशाद अहमद, जिला मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह भदौरिया, गोहद ब्लाक अध्यक्ष आशीष गुर्जर आदि मौजूद रहे।