भिण्ड, 03 फरवरी। मालनपुर थाना पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर अगवा हुई नाबालिग लडकी को गोला मन्दिर ग्वालियर से दस्तयाब किया है।
जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय नाबालिग लडकी रिठौरा रोड स्थित एक मकान में अपने माता-पिता के साथ रहती थी जो रविवार को सुबह 11 बजे से घर से कहीं चली गई। इस सूचना पर परिवार ने स्थानीय पुलिस थाने पर दी। जिस पर मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप सोनी द्वारा टीम गठित की गई। जिसमें उप निरीक्षक गीता सिकरवार गठित टीम द्वारा जांच पडताल की क्षेत्र में लगे सीसी टीवी कैमरे को खंगाल गया तो घर से लडकी अकेली जाने के संकेत मिले। जिस पर पुलिस मालनपुर टीम ग्वालियर गोले के मंदिर पर लडकी के होने की सूचना पाई गई। जिस पर तुरंत ही लडकी को गोले के मन्दिर से अपनी हिरासत में लिया गया। लडकी एक युवक के साथ मिली जिसको मालनपुर थाना पुलिस ने लडकी से पूछताछ पर उसके साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करना बताया। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक ने लडकी के कथन अनुसार उसका मेडिकल परीक्षण कराया, जिस पर दुष्कर्म की धारा में मुकद्दमा आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया। ज्ञात रहे नाबालिक लडकी को 12 घण्टे में ढूंढ कर निकालना। मालनपुर पुलिस की जितनी सराहना करना चाहिए वह भी बहुत कम है। इस कारईवाईं में उप निरीक्षक गीता सिकरवार एवं बलवंत सिंह यादव, एसआई अब्दुल सलीम, आरक्षक अभिषेक सिंह तोमर, संजय, संजीव दीपक, दो महिला आरक्षक संध्या व राजविंदर कौर की सराहनीय भूमिका रही।