फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाने पर मिक्सर प्लांट के पास मिला मजदूर का शव
भिण्ड, 02 फरवरी। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में बिस्किट बनाने वाली कंपनी विक्रम आर्य फूड (प्रिया गोल्ड) फैक्ट्री में रविवार की सुबह करीब 5 बजे अचानक आग लग गई। उस समय नाइट शिफ्ट में काम करने वाले करीब 80 मजदूर प्लांट के अंदर थे। आग लगने से उनमें अफरा तफरी मच गई और कंपनी के बाहर भाग कर अपनी-अपनी जान बचाई।
इस कंपनी में कोई अग्नि शामक यंत्र सेफ्टी आदि आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई, यहां तक कि मैनेजमेंट के पास फायर ब्रिगेड और पुलिस का नंबर भी नहीं था। फायर स्टेशन और पुलिस को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई। फायर स्टेशन प्रभारी सतीश चतुर्वेदी ने कहा कि आगजनी की घटना घटी है। कम्पनी को भारी भरकम क्षति नहीं होती और मजदूर को बचाया जा सकता था यदि समय पर सूचना दी गई होती। कंपनी में लाखों रुपए का माल जलकर नष्ट हो गया, मौके पर बिस्कुट के बंडल जलते हुए दिखाई दिए। इस कंपनी का करीब 600 मीटर स्थान में प्लांट लगा है, करोडों रुपए की लागत से बनी कंपनी चंद घंटे में जलकर खाक हो गई।
ज्ञात रहे इस कंपनी में ठेकेदारों द्वारा 24 घण्टे में दो शिफ्ट 12-12 घंटे की लगाकर प्लांट चलाया जाता है। मजदूरों से 8 घंटे की बजाए 12 घंटे काम ठेकेदारों द्वारा लिया जाता है। कंपनी में जनरल मैनेजर शेखर पुंडरी ने जानकारी में बताया कि आग लगने का कारण मिक्सर मशीन के ऊपर से शॉर्ट सर्किट होना है। जिसमें लगभग 70 से 80 करोड का कंपनी का नुकसान के साथ एक मजदूर की मौत हुई है। जो आलमपुर का निवासी सूरज बाथम पुत्र देशराज बाथम 23 साल ठेकेदार की तरफ से कंपनी में कार्यरत था। इस घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव, गोहद पराग जैन एसडीएम, एमपीआईडीसी प्रतुल्य सिन्हा, ईडी उद्योग क्षेत्र प्रभारी अमन कुमार, नायब तहसीलदार राकेश कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुशवाह नायब तहसीलदार, आरआई नरेंद्र सिंह सिकरवार, पटवारी संजय शर्मा, सीएमओ यशवंत राठौर एवं उप निरीक्षक बलवंत यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।