– पुराने अस्पताल परिसर में इमारत के निर्माण पर खर्च हुए 25 लाख रुपए
भिण्ड, 29 जनवरी। मौ के पुराने अस्पताल परिसर में एक साल पहले संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कार्य कराया गया था, लेकिन बीते एक साल में जिम्मेदार इसको शुरू कराए जाने का कार्यक्रम तक तय नहीं कर सके हैं। क्लीनिक के गेट पर ताला पडा हुआ है। वहीं आस-पास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। पुराने अस्पताल परिसर में संजीवनी क्लीनिक की इमारत तैयार करने पर नगर परिषद द्वारा 25 लाख रुपए खर्च किए गए थे, लेकिन अभी तक नगर परिषद ने इमारत को स्वास्थ्य विभाग को हैण्ड ओवर नहीं किया है। क्लीनिक के चालू न होने नगर के लोगों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में उन्हें उपचार कराने के लिए इधर उधर भटकना पड रहा है।
बता दें कि प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश भर में संजीवनी क्लीनिक खोलने की पहल की गई थी। इस योजना के तहत मौ नगर के पुराने अस्पताल परिसर में नगर परिषद द्वारा संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कराया गया था। परिषद ने उक्त भवन को स्वास्थ्य विभाग के हैण्डओवर नहीं किया है। जिसकी वजह से क्लीनिक में लोगों को स्वास्थ्य लाभ नहीं पा रहा है।
यह सुविधाएं मिलना थीं
संजीवनी क्लीनिक में सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक खुलने के साथ स्वास्थ्य ओपीडी सेवाएं, गर्भवती के लिए प्रसव पूर्व देखभाल, टीकाकरण, सकारात्मक, गैर सकारात्मक लोगों की स्क्रिनिंग, बुर्जुगों से जुडी समस्याएं, हिमोग्लोबिन, मलेरिया सहित अन्य रोगों की जांच परिक्षण और पंजीयन सेवाएं शामिल हैं। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा संजीवनी क्लीनिक को हैंड ओवर करने और उसको चालू करने की मांग नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की जा रही है।