विकास खण्ड स्तरीय आनंद उत्सव का हुआ आयोजन

भिण्ड, 29 जनवरी। मप्र शासन के निर्देशानुसार विकास खण्ड स्तर पर जनपद पंचायत लहार के निर्देशन में आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन शा. कन्या उमावि लहार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सुहानी कुशवाहा, जनपद सदस्य सुनीता शेरसिंह मुरावली, जनपद सदस्य गीतादेवी और विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लहार प्रेमसिंह बघेल, खण्ड श्रोत समन्वयक लहार अजय कुमार झा एवं कोमल सिंह परिहार प्राचार्य शा. कन्या उमावि लहार और खण्ड पंचायत अधिकारी अर्गल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
आनंद उत्सव में बालक एवं बालिका संवर्ग के बीच कबड्डी मैच का आयोजन हुआ, जिसमें बालक संवर्ग से अन्नपूर्णा टीम लहार विजेता और भीमराव अंबेडकर टीम लहार उपविजेता रही और बालिका संवर्ग से इंदिरा गांधी स्टेडियम टीम लहार विजेता और शा. कन्या उमावि लहार टीम उपविजेता रही, दोनों विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया और कबड्डी में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को मेडल से साथ सम्मानित भी किया गया, आनंद उत्सव में पधारे अतिथियों को जनपद पंचायत लहार की ओर से स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया, आनंद उत्सव में पधारे सभी अतिथियों और खिलाडियों को स्वल्पाहार की व्यवस्था भी जनपद पंचायत लहार द्वारा की गई। आनंद उत्सव आयोजन के अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं मैच रेफरी अनिल श्रीवास, ब्लॉक क्रीडा अधिकारी मुसर्रत खान, बीएसी उमाशंकर त्रिपाठी, ब्लॉक सह समन्वयक जानकीनंदन समाधिया, शिक्षक कुलदीप शर्मा, सत्यनारायण दुबे, रजनीश पाण्डेय, जनशिक्षक ब्रजेन्द्र सविता, संजीव गुप्ता और सलीम खान सहित जनपद पंचायत लहार और महिला बाल विकास लहार के अधिकारी कर्मचारी, ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के नागरिक एवं छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।