भिण्ड, 02 जनवरी। कृषि उपज मण्डी समिति मौ में पदस्थ सचिव रामनिवास शर्मा को 31 दिसम्बर 2024 को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने उपरांत सेवानिवृत्त हो गए हैं। श्री शर्मा विगत एक वर्ष से अधिक समय से मण्डी समिति मौ में सचिव पद पर कार्यरत थे। सेवानिवृत्ति समारोह में उपस्थित कर्मचारियों एवं व्यापारियों द्वारा श्री शर्मा को सेवा पर्यन्त जीवन हेतु शुभकामनाएं दीं गई तथा श्रीफल, वस्त्र एवं श्रीरामचरित मानस स्मृति स्वरूप भेंट प्रदान की गई।
पप्पू शर्मा होंगे नए मंडी सचिव
बदरवास कृषि उपज मंडी में कार्यरत पप्पू शर्मा को मौ कृषि उपज मण्डी समिति का प्रभार सौंपे जाने के आदेश वरिष्ठ कार्यालय से जारी किए गए हैं।