कोहरे की चादर से ढका शहर, दोपहर बाद निकली धूप

भिण्ड, 02 जनवरी। गुरुवार को शहर में घना कोहरा छा गया, जिससे ठण्ड की तीव्रता और बढ गई। सुबह के समय घना कोहरा शहर की सडकों और गलियों को अपनी चादर में लपेटे हुए था, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई थी और वाहन चालकों को सडकों पर चलने में भारी मुश्किलों का सामना करना पडा। इस कोहरे के कारण ठंड में भी वृद्धि हुई और लोग गर्म कपडे पहनने के बावजूद सर्दी से कांपते नजर आए।
हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद धूप निकलने से तापमान में थोडी वृद्धि हुई, जिससे लोगों को राहत मिली। शहर वासियों ने राहत की सांस ली, क्योंकि दिन के पहले हिस्से में कोहरे के कारण घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही थी। अधिकारियों के अनुसार इस तरह का मौसम सामान्य रूप से सर्दी के मौसम में देखा जाता है, लेकिन इस बार जनवरी के दूसरे दिन कोहरे की चादर ने ज्यादा असर डाला। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों तक ठण्ड और कोहरे का यही सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे तापमान में गिरावट बनी रह सकती है। सर्दी के इस मौसम में नागरिकों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है, ताकि वे सुरक्षित रहें और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बच सकें। साथ ही धुंध और कोहरे के कारण यातायात को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है।