भिण्ड, 02 जनवरी। शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में कॉलेज चलो अभियान के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एवं एमजेएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. अभिषेक यादव की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। जिसमें कॉलेज अभियान की संयोजक व समिति सदस्य डॉ. अनीता बंसल, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. कमला नरवरिया, डॉ. गजेन्द्र सिंह इत्यादि के बीच हुई। जिसमें कॉलेज चलो अभियान के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर एक सार्थक चर्चा हुई।
युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार की तैयारी बैठक 6 को
भिण्ड। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस युवा दिवस 12 जनवरी को सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक सूर्य नमस्कार का आयोजन सीएम राइज शासकीय उमावि क्रमांक दो भिण्ड के मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 6 जनवरी को टीएल बैठक के पश्चात कलेक्टर कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक से संबंधित अधिकारियों से निर्धारित दिनांक व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।