भिण्ड, 02 जनवरी। राष्ट्रमाता देवी सावित्रीबाई फुले की 194वी जयंती के अवसर पर तीन जनवरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे लहार के महाराणा चौराहे से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो गंगादीन मैरिज गार्डन में विशाल सामाजिक जाग्रति सभा के रूप में परिवर्तित होगी। इस अवसर पर ओबीसी महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश सिंह यादव विशेष रूप से शामिल रहेंगे। यह जानकारी देते हुए ओबीसी महासभा जिला अध्यक्ष एडवोकेट देवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि ओबीसी महासभा के समस्त पदाधिकारी सहित संगठन से जुडे हुए बंधु बडी संख्या में इस कार्यक्रम में सम्मलित होकर माताश्री को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
व्यापारिक परिचर्चा का कार्यक्रम शुक्रवार को
भिण्ड। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) भिण्ड द्वारा व्यापारिक परिचर्चा का कार्यक्रम आज तीन जनवरी शुक्रवार को शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित बद्रीप्रसाद की बगिया गीतांजलि मैरिज गार्डन में किया जाएगा, जिसमें व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा रखी गई है।
कार्यक्रम में जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव, एसपी असित यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत वर्मा, वाणिज्य कर अधिकारी एचके मौर्य सहित कैट के प्रदेश महासचिव रवि गुप्ता, संभागीय संगठन मंत्री मुकेश कुमार जैन एवं कैट भिंड प्रभारी मुकेश अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। व्यापारियों से अनुरोध किया गया है कि कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रख कर रूबरू चर्चा करें।