भिण्ड, 02 जनवरी। लहार नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था ‘आओ मिलकर कुछ करें’ द्वारा सामाजिक जागरूकता और प्रतिबद्धता को बढावा देने के उद्देश्य से 28 जनवरी मंगलवार को मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार, स्वच्छता और विकास के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। इस मैराथन में प्रतिभागियों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें 15 से 40 वर्ष आयु के पुरुष, 40 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष, और 15 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं शामिल हैं। केवल रौन, लहार और सेंवढा ब्लॉक के प्रतिभागी ही इसमें भाग ले सकते हैं, और रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड की कॉपी अनिवार्य है।
इस मैराथन में विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं, जिसमें प्रत्येक श्रेणी के प्रथम विजेता को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी, जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वालों को भी आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मिनी मैराथन की शुरुआत महाराणा प्रताप चौराहा से होगी, और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि ‘आओ मिलकर कुछ करें’ संस्था ने 2017 में भी मिनी मैराथन का सफल आयोजन किया था, जिसे समाज में काफी सराहना मिली थी। संस्था का यह प्रयास लहार नगर और आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक जागरूकता का संदेश फैलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।