डॉ. तरुण शर्मा ने झुग्गी बस्ती में शॉल बांटकर मनाया ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन

भिण्ड, 01 जनवरी। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन पर एक जनवरी को भाजपा के जिला मंत्री डॉ. तरुण शर्मा के नेतृत्व में बस स्टैंड के पीछे स्थित झुग्गी बस्ती में पहुंचकर भाजपाइयों द्वारा बुजुर्गों एवं महिलाओं को मालाएं पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया। लगभग दो दर्जन से अधिक बुजुर्गों एवं महिलाओं का सम्मान इस अवसर पर किया गया।इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री डॉ. तरुण शर्मा ने कहा कि उनके जनप्रिय नेता केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नर सेवा नारायण सेवा की भावना को लेकर जनसेवा कर रहे हैं। वह एक राजनेता ना होकर सच्चे जनसेवक हैं। इसलिए उनके लोकप्रिय नेता के जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने सबसे पहले जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया और फिर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झुग्गी बस्ती में पहुंचकर महिलाओं एवं बुजुर्गों को शॉल भेंट की जिससे उनका सर्दी से बचाव हो सके। इस मौके पर रविन्द्र नरवरिया जिला कार्य समिति सदस्य, सिद्धार्थ जैन जिला कार्य समिति सदस्य, राजीव उपाध्याय मण्डल महामंत्री, शेरु पचौरी मण्डल अध्यक्ष, भूपेन्द्र ओझा कार्यालय मंत्री कें अलावा भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।