जनसेवा के लिए संकल्पित हैं सिंधिया : सिद्धार्थ

भिण्ड, 01 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य सिद्धार्थ जैन और उनके साथियों ने नववर्ष पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन पर गौरी किनारे पर गणेश मंदिर पर में लगभग आधा सैकडा संतों साधुओं को भोजन वितरण कर माधवीराजे सिंधिया के निधन के कारण जन्मदिन ना मनाते हुए सेवा दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर भाजपा नेता सिद्धार्थ जैन ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक जनसेवा की ज्योति को हर कार्यकर्ता के हृदय में जागृत करने का कार्य किया है, वे एक जननायक के रूप में उभरे हैं। समाज के हर जरूरत मंद व्यक्ति अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मजबूत करते हुए उसको समाज में सम्मान दिलाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। वे सदैव ही विकास और प्रगति की विचारधारा को लेकर प्रदेश और देश के विकास के लिए कार्य करते रहते हैं। इस अवसर पर सिद्धार्थ जैन, उपेंद्र भदौरिया, रविन्द्र सिंह नरवरिया, डॉ. तरुण शर्मा, प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू, अजीत सिंह कुशवाह, वीर सिंह कुशवाह, श्याम किशोर दीक्षित, सोनू जैन अटेर, सत्यम सोनी, सौरभ जैन पुलक, अरविंद श्रीवास्तव बडे, एडवोकेट अनूप सिंह, बबलू सिंधी आदि उपस्थित रहे।