भिण्ड, 01 जनवरी। सिंधिया समर्थक प्रदीप दंडोतिया जल्हारी पुरा एवं भाजपा मंडल मेहगांव अध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में आज गरीब परिवारों के बीच गल्ला मंडी मेहगांव में केक काटकर जन्म दिवस मनाया।
इस अवसर पर गरीब परिवारों के बीच कंबल एवं फल वितरण किये व गायों को भी कंबल ओढाए। इस दौरान नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा का प्रदीप दंडोतिया एवं साथियों के द्वारा स्वागत सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा, प्रदीप दंडोतिया, अरविन्द भदौरिया, रामभुवन परमार, कालीचरन शाक्य, मंडल महामंत्री भाजपा, राकेश शर्मा पार्षद, रमेश ओझा, भागीरथ गुर्जर, रवि इंदौरिया, राम भरोसे जाटव, अजय थापक, गिर्राज डंडौतिया, रघु गुर्जर, प्रदीप कांकर, उपस्थित रहे।