ग्वालियर, 18 दिसम्बर। केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जयविलास पैलेस में श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने ज्ञापन भेंटकर ग्वालियर मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की खरीद फरोख्त पर लिए जाने वाले रोड टैक्स में छूट दिए जाने एवं ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा गठित की गई उपसमितियों में माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों व प्रमुख व्यापारियों को प्रतिनिधित्व दिए जाने का आग्रह किया।
केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ज्ञापन पत्र को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि वे संबंधित विभागों के मंत्रियों एवं अधिकारियों को निर्देशित कर रोड टैक्स में छूट दिए जाने एवं ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा गठित की गई उप समितियों में श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को प्रतिनिधित्व दिलाएंगे। मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने सिंधिया के इस व्यापार हितैषी प्रयास के लिए आभार जताया है। ज्ञापन देने वालों में उमेश उप्पल, महेश मुदगल, कालली पंडित अनुज सिंह, संतोष उपाध्याय, सुरेश हरियाणवी, ललित अग्रवाल, बब्बन सेंगर, ज्ञानी खिलौने वाला, गोविन्द गुप्ता, अशोक जैन, वीरेन जैन, रूपेश कैन, रामू बृजवासी भी शामिल रहे।