अनुशासन एवं लगन से कठिन जीवन भी हो जाता है आसान : कलेक्टर

भिण्ड, 14 दिसम्बर। भारत विकास परिषद शाखा जागृति के तत्वावधान में विद्यावती विद्यालय भिण्ड में संस्कार प्रकल्प अंतर्गत राष्ट्रीय महासमूह गान का आयोजन किया गया, जिसमें 1180 छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से देशभक्ति गीत ‘क्रांति की मशाल से मशाल को’ प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रुचि श्रीवास्तव उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अमित जैन ने की।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन और लगन से जीवन में हर कठिनाई को आसान बनाया जा सकता है। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल और संगीत को पढाई जितना ही महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इनसे बच्चों के व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है। परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अमित जैन ने इस अनुशासित और व्यवस्थित महासमूह गान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति, सम्मान और प्रेम की भावना जागृत करना है।
कार्यक्रम के दौरान गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन प्रकल्प के तहत 12 प्रतिभाशाली छात्रों-पीयूष कुमार प्रजापति, अभिनव शुक्ला, आर्य दुबे, रवि पाण्डे, अनुष्का सिंह, शिवांगी दुबे, श्रेया बाजपेई, खुशी राजावत, नव्या अग्रवाल, अनंत अग्रवाल, अमित राणा और सद्भाव त्रिपाठी को सर्टिफिकेट और मैडल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 11 श्रेष्ठ शिक्षकों-लक्ष्मी कुशवाह, पूजा मिश्रा, समता जैन, निहाल जडिया, हेमनाथ समाधिया, नीतू रंधावा, राम प्रताप सिंह, देवेश, नागेंद्र और जशीद को माला और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की संगीत टीम को भी स्मृति चिन्ह देकर सराहा गया। परिषद की प्रांतीय संयोजक डॉ. उमा शर्मा ने स्वागत भाषण दिया, जबकि प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रवण कुमार पाठक ने परिषद के उद्देश्य—सेवा, समर्पण और संस्कार—पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी शिक्षक गगन शर्मा ने किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरिओम सिंह अहमना ने सभी अतिथियों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर समन्वयक धीरज शुक्ला, संस्था के प्रबंध निदेशक रामानंद शर्मा, आभा जैन, अरुणा पाठक, शारदा जैन, सोनिया अग्रवाल, पवन जैन, डॉ. आलोक त्रिपाठी, महेन्द्र जैन और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति और उल्लास के वातावरण में हुआ।