सेवा काल में किए गए कार्य ही कर्मचारियों की पहचान बनते हैं : डॉ. राठौर

-प्रगति सहायक योगेन्द्रनाथ बौहरे को दी भावभीनी विदाई

भिण्ड, 07 दिसम्बर। पशुपालन एवं डेयरी विभाग भिण्ड में प्रगति सहायक पद पर पदस्थ योगेन्द्रनाथ बौहरे को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में विभाग के अधिकारियों एवं सहकर्मियों ने श्री बौहरे को माल्यार्पण कर शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित कर तस्वीर भेंट की गई। श्री बौहरे अटेर के पूर्व विधायक स्व. हरज्ञान सिंह बौहरे के सपुत्र हैं।
इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ. रघुवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि योगेन्द्र नाथ बौहरे ने अपने कार्यकाल के दौरान पूरी नौकरी ईमानदारी के साथ की और उनको जो भी जिम्मेदारी दी गई, उसको पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाई है, जो कि आज की युवा कर्मचारियों के लिए एक सीख है। डॉ. संजय सिंह राठौर ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक स्वाभाविक प्रक्रिया है जो सरकारी सेवा में है, सभी कर्मचारियों को एक न एक दिन नौकरी से सेवानिवृत्ति होना ही है। सेवा काल में किए गए कार्य ही कर्मचारियों की पहचान बनते हैं। कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त श्री बौहरे ने अपने कार्यकाल एवं जीवन के अनुभवों को मौजूद लोगों के बीच साझा किया।
विदाई समारोह कार्यक्रम में डॉ. अभिषेक यादव, डॉ. गिर्राज तिवारी, डॉ. पंकज शर्मा, अशोक कुमार, राकेश जैन, राजेश कुशवाह, अशोक शर्मा, महेश दत्त शर्मा, अवधेश सुमन, उमेश सिंह, अरविंद सिंह, विकास शर्मा, विकास बौहरे, आशीष बौहरे आदि लोग मौजूद रहे।