भिण्ड, 07 दिसम्बर।सीएम राइज शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहगांव में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य विजय सिंह कुशवाह की स्वप्रेरणांतर्गत पौधारोपण कार्य को कुशलता पूर्वक छात्रों द्वारा विधिवत तरीके से गड्ढा खोदकर ट्रीगार्ड लगाकर पौधा रोपण किया गया। ट्रीगार्ड को सीमेंट गिट्टी के पक्के मसाले सेा मजबूती के साथ खडा किया गया। जिससे पौधों को आवारा मवैशी सहित उत्पातियों से रक्षा सुरक्षा प्रदान हो सके। विद्यालय परिसर में दो दर्जन से अधिक आम के पौधे लगाए गए, आम के पौधे घने छायादार होकर सुदंरता के साथ सौंदर्य बिखरने में काफी सहायक होते हंै। इस अवसर पर लगभग दो दर्जन उत्साही छात्रों द्वारा पौधारोपण कार्य संपन्न कराया गया।