जो बृक्ष अपनी जडें छोड देते हैं, वह नीचे गिर जाते हैं : प्रभारी मंत्री

-ओबीसी महासभा ने मंत्री प्रहलाद पटेल को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 07 दिसम्बर। हमारी समस्याएं सही होती है लेकिन हमारे कहने का तरीका सही नहीं होता, जिस कारण हम विफल हो जाते हैं। राजनीति के गुलाम मत बनो यह खुद के जीवन के अनुभवों के आधार पर कह रहा हूं। मैं मात्र 28 वर्ष की उम्र में लोकसभा पहुंच गया था। अब तक आठ लोकसभा, एक विधानसभा का चुनाव लड चुका हूं लेकिन हमेशा जमीन पर रहा हूं। हमें कभी पद का घमंड नहीं करना चाहिए और अपनी जडें ना छोडकर सदा जमीन में ही जुडे रहना चाहिए, क्योंकि जो बृक्ष अपनी जडें छोड देते हैं, वह नीचे गिर जाते हैं। यह बात प्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री एवं भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने ओबीसी महासभा द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में कही।
कार्यक्रम में ओबीसी महासभा के प्रदेश प्रधान महासचिव योगेंद सिंह बघेल एवं जिलाध्यक्ष देवेंन्द्र सिंह कुशवाह के नेतत्व में प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह श्रीमद् भगवत गीता एवं तुलसी का पौधा भेंट किया व ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें महासभा द्वारा मांग की गई कि सम्पूर्ण देश मे ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू है वहीं मप्र राज्य में ओबीसी वर्ग को मात्र 14 प्रतिशत आरक्षण देकर 52 प्रतिशत आबादी वाले वर्ग के साथ भेदभाव किया जा रहा है। देश मे होने वाली जनगणना को जातिवार किया जाना चाहिए, जिससे सम्पूर्ण देश में रहने वाले सामाजिक स्थिति का आंकलन हो सके। कार्यक्रम का संचालन ओबीसी महासभा के प्रदेश प्रधान महासचिव योगेन्द्र सिंह बघेल द्वारा किया व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एड.देवेंन्द्र सिंह कुशवाह ने की।
इस अवसर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लहार बालकराम भण्डा, संभागीय उपाध्यक्ष नारायणदास बघेल, रामप्रसाद बघेल मुखिया, बाबूलाल टेगौर, जितेंद सिंह नरवरिया, सोनू राणा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अरफाज खान बाबूजी, अमित हिंनारिया, नीलम शर्मा (बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष), रामबहादुर सिंह, बसंत सिंह, पंकज पाल पीपी भैया, राहुल शिवहरे, डॉ. पुष्पेंद्र कुशवाह, जगदीश बघेल सरपंच, कोक सिंह बघेल सरपंच, हरिओम यादव, पवन बघेल, अमर सिंह यादव सरपंच, सोनू बघेल सरपंच, भिखारी कुशवाह, अरुण सेन, धर्मेनर््द्र सोनी, छोटू प्रजापति, नरेंद्र कुशवाह, विशाल चौरसिया, हरगोविंद बघेल, आकिब खान, अशोक राठौर, श्रीकृष्ण बघेल, रामपाल बघेल, संतोष बघेल, देवा बघेल, आकाश बघेल, राजेन्द्र राठौर, लालू यादव, राजेश बघेल, कमल सिंह बघेल, रवि बघेल, मुकेश बघेल, राजू बघेल, अजब सिंह, आकाश नरवरिया एवं महासभा के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।