मेहगांव में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला, सीएम का पुतला फूंका

मण्डला में एनएसयूआई कार्यकर्ता के हत्यारों को फांसी दो

भिण्ड, 24 अक्टूबर। मप्र के मण्डला में बजरंग दल के पूर्व नगर प्रमुख द्वारा की गई अभिषेक ज्योतिषी की हत्या के विरोध में एनएसयूआई मेहगांव विधानसभा अध्यक्ष अंकित तोमर के नेतृत्व में मप्र के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही मेहगांव के भिण्ड रोड तिराहा से लेकर पानी टंकी स्थित गांधी प्रतिमा तक कैण्डल मार्च निकालकर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जबर सिंह कुशवाह, नाथूराम नागर, डॉ. बृजेश मौर्य, मनीष शिवहरे, विकाश चौधरी, रोहित शुक्ला, अभिषेक भदौरिया, नवल सिंह, कौशलेन्द्र सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर अंकित तोमर ने कहा जिस प्रकार मप्र में जबसे शिवराज सरकार आई है तब से प्रदेश में जंगलराज जैसा माहौल बन गया है। आए दिन निर्दोश लोगों की निर्मम हत्या की जाती है, सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने राज्यपाल से मांग करते कहा कि अभिषेक ज्योतिषी को न्याय दिया जाए। बजरंग दल के नगर प्रमुख द्वारा जो हत्या की गई है उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। यदि ऐसा जल्द नहीं होता है तो एनएसयूआई कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलन करेगे। जिला कांग्रेस के सचिव मनीष शिवहरे ने कहा कि हमारे मप्र की शिवराज सरकार में लोगों के साथ अन्याय और अत्याचार बढ़ रहे हैं। विकास चौधरी ने कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था चौपट है। डॉ. बृजेश मौर्य ने कहा कि भाजपा शासनकाल में अत्याचार बहुत बढ़ गए हैं। जिला प्रवक्ता रोहित शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में युवाओं के साथ अन्याय किया जा रहा है। इस अवसर पर श्यामू गुर्जर, अभय भदौरिया, कृष्णा गुर्जर, अंशु भदौरिया, अमित गिरी, अंकुश जादौन, रितिक भदौरिया, अभिषेक, आशीष, नितेश, आनंद, सचिन बैश, विवेक, सत्यम, गोलू पोरवाल, भानु मुद्गल, मोनू ओझा, करू चौधरी, छोटू भदौरिया आदि मौजूद रहे।