दो स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे 13 आरोपी गिरफ्तार

साढ़े 33 हजार से अधिक रकम बरामद, मामले दर्ज

भिण्ड, 24 अक्टूबर। जिले के पावई एवं मालनपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे कुल 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढ़े 33 हजार से अधिक रकम बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार पावई थाना पुलिस को रविवार की दोपहर में मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम मसूरी में गुड्डू उर्फ बसारत खां के गोंड़ा में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया और उनके कब्जे से 33 हजार 50 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम लटूरी सिंह, कदम सिंह, पुत्तीसिंह, राकेश, सत्तार खां, रामविलास निवासीगण ग्राम मसूरी, छोटू खां निवासी फूफ, सोनू, मनीष निवासीगण मोहनपुरा थाना गोरमी, लोकेन्द्र एवं वीरेन्द्र निवासी अटेर रोड भिण्ड बताए हैं। इसी प्रकार मालनपुर थाना पुलिस ने समता नगर मालनपुर से आरोपीगण हरिज्ञान जाटव एवं सूरज निवासी पुरानी बस्ती मालनपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ताश की गड्डी व 510 रुपए नगदी बरामद की है।

मिहोना पुलिस ने जुआ खेलते आठ दबोचे

मिहोना थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम दबरेहा में हारजीत का दांव लगाते हुए आठ लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से नगदी एवं ताश की गड्डी जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मिहोना संजय सोनी को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दबरेहा के हार में कुछ लोग ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे है। मुखबिर की सूचना की तुरन्त तस्तीक करते हुए एक टीम बनाकर बताए गए स्थान की घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर जुआरियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की टीम ने आठ जुआरियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से ताश की एक गड्डी एवं 10 हजार 130 रुपए की नगदी जप्त की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शिवम शिवहरे निवासी लहार, मानसिंह बघेल निवासी खुर्द की मड़ैयन, विष्णु मिश्रा निवसी लहार, सुरेन्द्र परिहार निवासी धौनपुरा, संजीव शर्मा निवासी बिरखड़ी, राजपाल दोहरे निवासी चाचीपुरा, जीतू शर्मा निवासी काथा, लोकसिंह निवासी रावतपुरा सानी को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध मिहोना थाने में 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।