भिण्ड, 11 नवम्बर। वाटर स्पोर्ट्स के रोइंग खेल में खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत भिण्ड के वोट क्लब से निकलकर ग्राम गोना तहसील मेहगांव निवासी श्याम सिंह गुर्जर पुत्र अरविंद गुर्जर ने भोपाल में ऑल इंडिया इंटर साईं चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का दम दिखाते हुए राष्ट्रीय रोइंग स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है।
खेल को बढ़ावा देने वाले स्थानीय प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने बताया कि अरविंद गुर्जर भोपाल में मप्र खेल अकादमी के अंतर्गत मुख्य कोच अर्जुन अवार्डी दलवीर सिंह से प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनकी इस कामयाबी पर पूरे गांव में प्रसन्नता हुई है। भिण्ड जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, वॉटर स्पोर्ट्स संरक्षक राधेगोपाल यादव, कयाकिंग कैनोइंग सचिव डॉ. योगेन्द्र यादव, अध्यक्ष कुलदीप सिंह कुशवाह, जन अभियान परिषद से डॉ. शिवप्रताप सिंह, राहुल मिश्रा, बोट क्लब पर प्रशिक्षण दे रहे निश्चल यादव सहित कई खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।