शहीदों पर कार्यक्रमों से लोगों में देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना पैदा होती है : आरआई

पुलिस लाइन में शहीद प्रदर्शनी का छात्रों ने अवलोकन किया

भिण्ड, 23 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन रक्षित आरक्षी केन्द्र में शहीदों की स्मृति में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन रक्षित निरीक्षक रजनी गुर्जर के निर्देशन और मार्गदर्शन में शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड के छात्रों ने अवलोकन किया।
इस दौरान छात्रों को बताया गया कि किस तरह कर्तव्यारूढ़ रहकर शहीदों ने अपने देश की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। अपने व्यक्तिगत जीवन, घर और परिवार की परवाह किए बिना राष्ट्र के लिए शहीद हो गए। आरआई गुर्जर ने प्रदर्शनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से शहीदों की जीवनी पढऩे से लोगों में देश के प्रति एकता अखण्डता और राष्ट्रीयता की भावना जागृत होती है, लोग कर्तव्यनिष्ठा के साथ अनुशासित रहना सीखते हंै। रजनी गुर्जर और सूबेदार आदित्य मिश्रा ने छात्रों को पुलिस के उपयोग में आने वाले आम्र्स, वेपंस, इम्यूनेशन और उपकरणों के बारे में भी विस्तार से बताया। हैंड मेटल डिटेक्टर, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, टीयर गैस गन के अलावा एलएमजी राइफल, एसएलआर, पिस्टल ऑटो, इंसोस राइफल, एके 47, कारबाइन राइफल आदि को प्रदर्शनी में दिखाकर उनकी रेंज और क्षमता के बारे में बताया। इस दौरान आरआई रजनी गुर्जर, सूबेदार आदित्य मिश्रा के साथ सुनील बोहरे, रामकुमार पाण्डेय, एनएसएस प्रभारी धीरज सिंह गुर्जर, पीटीआई सुरेन्द्र बघेल सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।