आलमपुर विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक को सांप ने काटा

भिण्ड, 26 अक्टूबर। आलमपुर नगर में संचालित शा. प्राथमिक विद्यालय क्र.दो में पदस्थ प्रभारी प्रधानाध्यापक गोकुल मांझी को विद्यालय की सफाई के दौरान जहरीले सांप ने काट लिया। परिवार के लोग एवं रिश्तेदार उन्हें उपचार के लिए बाहर ले गए है।
बताया गया है कि शाप्रावि क्र.दो में पदस्थ प्रभारी प्रधानाध्यापक गोकुल मांझी शुक्रवार को दोपहर में विद्यालय के कमरे की साफ सफाई कर रहे थे। इसी दौरान कमरे की अलमारी की साफ सफाई करते समय उन्हें जहरीले सांप ने हाथ की उंगली में काट लिया है। इसके बाद परिवार के लोग एवं रिश्तेदार उन्हें उपचार के लिए बाहर ले गए है। संवाददाता ने जब गोकुल मांझी का मोबाइल लगाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। तो उपचार के लिए उनके साथ गए लोगों ने बताया गया कि वह ठीक हैं। विदित हो कि बीते 12 सितंबर को जोरदार बारिश के कारण आलमपुर नगर की निचली बस्तियां बाढ की चपेट आ गई थीं। इस दौरान आलमपुर नगर में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्र.दो बाढ की चपेट में आकर पूरी तरह से पानी में डूब गया था। जिससे विद्यालय के अंदर काफी तादाद में कूडा कचरा जमा हो गया था, जिसकी साफ सफाई करने के दौरान प्रधानाध्यापक को विद्यालय में जहरीले सांप ने कांट लिया।