भिण्ड, 26 अक्टूबर। भारत की प्राचीन परम्परा के अनुसार अच्छे भाग्य व समृद्धि का प्रतीक रंगोली बनाकर कुछ खास अंदाज में बच्चों ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं दी तथा एक दूसरे के लिए खुशियां प्यार व समृद्धि की कामना की। दीपावली जैसे पावन पर्व के इस अवसर पर बच्चों ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से मिट्टी के दिये सजाकर बुराई पर अच्छाई की जीत व अंधकार से प्रकाश की ओर बढने का संदेश प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक अभिषेक सिंह परिहार रॉकी व प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार मिश्रा व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
महिला स्वसहायता समूह द्वारा ईओआई आवेदन चार तक
भिण्ड। कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास) भिण्ड द्वारा एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस का प्रकाशन 17 अक्टूबर को किया जा चुका है। उक्त प्रकाशित ऑफ इंट्रेस्ट में जारी शर्तों के अनुसार पूरक पोषण आहार प्रदाय कार्य हेतु इच्छुक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राज्य शहरी आजीविका मिशन के पंजीकृत महिला स्वसहायता समूह एवं तेजस्विनी महिला स्वसहायता समूह से 29 अक्टूबर तक आवेदन प्रारूप व शर्तें शासन मद में 100 रुपए चालान से जमा कर चालान की मूलप्रति उपलब्ध कराने पर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भिण्ड से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकेंगे। महिला स्वसहायता समूह द्वारा ईओआई आवेदन चार नवंबर को दोपहर दो बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भिण्ड में जमा किए जा सकेंगे। प्राप्त प्रस्ताव स्वीकृति/ अस्वीकृति पर अंतिम निर्णय जिला कलेक्टर भिण्ड का होगा। संपूर्ण प्रक्रिया उच्च न्यायालय में प्रचलित याचिकाओं में पारित निर्णय के अध्याधीन होगी।