रविन्द्र बौहरे
भिण्ड, 16 अक्टूबर। लोकायुक्त टीम ग्वालियर ने बुधवार को छापामार कार्रवाई कर अटेर क्षेत्र के रमा हल्के के पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा है।
लोकायुक्त डीएसपी बृजमोहन नरवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पटवारी आदित्य सिंह कुशवाह ने फरियादी सर्वेश यादव से अवैध कब्जा हटवाने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त टीम ने पटवारी को आठ हजार रुपए की रिश्वत की दूसरी किस्त लेते रंगे हाथों पकड लिया। पटवारी फरियादी से रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 14 अक्टूबर को दो हजार रुपए पहले ही ले चुका था। बुधवार को दूसरी किस्त के आठ हजार रुपए लेने खुद पटवारी फरियादी के घर पहुंचा था। लोकायुक्त टीम ने फरियादी के घर पर ही पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों धरदबोचा, अग्रिम कार्रवाई के लिए लोकायुक्त टीम पटवारी को सिटी कोतवाली थानें लेकर पहुंची। जहां लोकायुक्त टीम कार्रवाई की।जेसे ही पटवारी को रिश्वत लेते पकडा तत्काल डीएसपी कवीन्द्र सिंह चौहान एवं डीएसपी बृजमोहन नरवरिया ने प्रभावी कार्रवाई की।