बिना रॉयल्टी गिट्टी एवं डस्ट ले जाने वाले तीन डंपर पकडे

भिण्ड, 14 अक्टूबर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले में प्रभावी रूप से चलाए जा रहे अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के क्रम में एसडीएम लहार के निर्देशन में नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा ने कार्रवाई करते हुए बिना रॉयल्टी के गिट्टी एवं डस्ट का अवैध परिवहन करते तीन डंपरों पर देर रात कार्रवाई की।
रविवार देर रात जानकारी मिली कि डंपरों के माध्यम से बिना रॉयल्टी की रेत, गिट्टी एवं अन्य खनिजों का परिवहन किया जा रहा है, जिसके क्रम में रणनीति बनाते हुए दो गाडियों से नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा अपने साथ पटवारी एवं सुरक्षा गार्ड को लेकर एसडीएम लहार के निर्देशन में परिवहन मार्ग पर पहुंचे जहां लगभग एक से डेढ घण्टे इंतजार करने के बाद रात करीब 11 बजे अवैध डंपरों का परिवहन दिखाई दिया, जिन्हें रोकने पर रॉयल्टी दिखाने के लिए कहा गया, परंतु उनके पास कोई रॉयल्टी नहीं थी। इसलिए अवैध परिवहन करते हुए दो गिट्टी के एवं एक डस्ट के डंपर पर कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा ने पटवारी एवं सुरक्षा गार्ड के माध्यम से तीनों डंपरों को ले जाकर थाना लहार में रखवाया एवं थाने में सुपुर्दगी दी गई।
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने बताया कि तीनों डंपरों को जब्त कर अभिरक्षा में रख दिया गया है एवं तीनों डंपरों के विरुद्ध प्रकरण बनाकर जुर्माना हेतु कलेक्टर खनिज शाखा भिण्ड को भेजा जाएगा। इस कार्रवाई में पटवारी नरेन्द्र सिंह राजावत, मुलायम सिंह, रामसिंह एवं सुरक्षा गार्ड फिरंगी सिंह, वाहन चालक श्याम सिंह परिहार मौजूद थे।