विजयादशमी पर आलमपुर में निकाला आरएसएस का पथ संचलन

भिण्ड, 12 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस एवं विजयादशमी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आलमपुर द्वारा शनिवार को नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य पथ संचलन निकाला गया। जिसमें बडी संख्या में नगर के स्वयं सेवक शामिल हुए।
पथ संचलन निकलने के दौरान नगर के लोगों ने कई जगह स्वयं सेवकों पर पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। संघ का पथ संचलन निकलने से पहले स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश के साथ पुराने शा. महाविद्यालय प्रांगण में एकत्रित हुए। जहां पर सबसे पहले शास्त्र पूजन भारत माता की आरती एवं बौद्धिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके पश्चात कॉलेज प्रांगण से जयघोष के साथ संघ का पथ संचलन शुरू हुआ, जो खोडन मोहल्ला हिम्मत सिंह कौरव के मकान, छोटी माता मन्दिर, महाजन घटिया, पुरोहित मोहल्ला, चौधरी हाल, छेदी मन्दिर, नई मस्जिद, बस स्टेण्ड, विजय मंच, तिवारी गली, लहारिया हनुमान मन्दिर, पुरानी नगर पंचायत, थाने के पीछे, देभई चौराहे होते हुए वापस पुराने डिग्री कॉलेज प्रांगण में पहुंचा और पथ संचलन का समापन हुआ।
पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की धुन पर कदमताल करते हुए चल रहे थे। संघ के पथ संचलन के निकलने के दौरान जहां नगर के लोगों ने कई जगह स्वयं सेवकों पर फूल वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। तो वहीं पथ संचलन देखने के लिए अनेक स्थानों पर सडक किनारे लोगों की भीड लगी दिखाई दे रही थी। इस अवसर पर लहार जिले के विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख मुरैना विभाग दिनेश त्यागी ने बौद्धिक दिया। कार्यक्रम में खण्ड संघ चालक शिवनारायण गुप्ता, खण्ड कार्यवाहक जितेन्द्र सिंह कौरव सहित कई वरिष्ठ स्वयं सेवक उपस्थित थे। पथ संचलन निकलने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से आलमपुर पुलिस थाने के जवान पथ संचलन के आगे पीछे चल रहे थे।