विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंगदल का कार्य बहादुरी का है : पवार

– कांक्सी हनुमान मन्दिर पर विहिप एवं बजरंगदल की बैठक आयोजित

भिण्ड, 06 अक्टूबर। विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक कांक्सी सरकार हनुमान मन्दिर पर हुई। जिसमें मुख्यातिथि श्रीश्री 1008 महंत मनीराम दास महाराज दंदरौआ आश्रम उज्जैन एवं अध्यक्षता उमाकांत व्यास ने की। मुख्य वाक्ता के रूप में प्रांत विमर्श प्रमुख भरत पवार रहे।
इस अवसर पर महंत मनीराम दास ने आशीर्वाद वचन में हिन्दु हिन्दुत्व की रक्षा के संकल्प की बात कही। अध्यक्षता कर रहे उमाकांत व्यास ने विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना और कार्य पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता भरत पवार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल का कार्य करना स्वयं बहादुरी भरा है। बैठक में कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष भगवती दुवे, जिला गौ रक्षा प्रमुख मनोज शर्मा, गोपाल दास दीक्षित, मठ मन्दिर अर्चन प्रमुख राममोहन मुदगिल, जिला मंत्री सुरेन्द्र शुक्ला, जिला संयोजक अतुल राजपूत, सुमित बिरथारे, प्रखण्ड मंत्री लहार रिंकू यादव, पवन राठौर मौ, मनीष भारद्वाज, ब्रजनंदन शर्मा रौन, शिवा गौड, आकाश शुक्ला, सुमित गुप्ता, अमित शिवहरे लहार, सुनील कौरव, रवि कौरव, धर्मेन्द्र पाठक, सुमित मिश्रा, अनूप दुवे, विनेश दुवे, वीरेन्द्र बाथम, दीपेन्द्र शुक्ला, विनोद ओम थरिया, मुन्ना ठेकेदार, मनोज बौहरे मिहोना, सचिन मिश्रा, कृष्ण नारायण पाराशर, कमलेश बिरथरे नानपुरा, श्रीराम तोमर फौजी, नीरज कौरव, सुनील कौरव, राकेश कुशवाह, रामू प्रजापत, आशीष श्रीवास्तव रोनी, मुन्ना यादव दबोह, राममोहन मुदगल दबोह, सत्यनारायण शुक्ला धर्मपुरा, जीतू यादव, सुशील गोस्वामी, जीतू दोहरे, अनूप एतोडा, रामू प्रजापति, बबलू पटेल बिरखेडा, विनीत तिवारी रूरई, राजीव शर्मा एडवोकेट बिरखडी, पवन तिगुनाथ मिहोना, ऋतिक गुर्जर धोरका, दिलीप राजौरिया मिहोना, शिवकुमार सिरोठिया, हरिमोहन कुशवाहा मिहोना, मनमोहन राय दबोह, छोटू व्यापारी दबोह सहित विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।